कांवरियों के लिए पानी, सर्बत तथा भंडारा का आयोजन

हाजीपुर / संजय विजित्वर 

हाजीपुर : वर्षों से समाज में बहुत ऐसे व्यक्ति अथवा स्वयंसेवी संगठन सक्रिय रहे हैं जो मानवतावादी भावना के तहत कार्य करते रहे हैं। श्रावण मास में कांवरियों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा, सहायता देने की पुनीत भावना रखने वाले व्यक्ति अथवा सेवा -समूह को यह देखा जाता है कि वे प्रायः पानी, सर्बत या भंडारा करते हैं ।इस क्रम में पहलेजा घाट से जल भर कर हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ पर जलाभिषेक के लिए


कांवरियों का जत्था जिसमें किशोर, बालिका, पुरूष, महिला कांवरियों के लिए रास्ते में अनेक स्वयंसेवी संस्थानों के द्वारा पानी, सर्बत तथा भंडारा का आयोजन किया गया। इस क्रम में स्थानीय डाकबंगला रोड में चित्रांश परिवार के रंजीत श्रीवास्तव के सौजन्य से पानी तथा सर्बत और हाजीपुर रेलवे जंक्शन परिसर स्थित शिव मंदिर के समीप श्री अमरनाथ सेवा संस्थान के सौजन्य से भंडारा का आयोजन किया गया

जिसका नेतृत्व हाजीपुर रेलवे जंक्शन परिसर स्थित वाहन पड़ाव के संवेदक तथा समाजसेवी बासकित राय और उनके सहयोगियों ने किया। इस भंडारा में रेलवे जंक्शन परिसर में ठहरे हुए कांवरिया कतारबद्ध होकर भंडारा(भोजन) ग्रहण किया ।बताते चले कि इस सेवा संस्थान के द्वारा बीते वर्षों में भी कांवरियों के लिए भंडारा का आयोजन किया जाता रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post