मधेपुरा/बालमुकुंद
जिला अंतर्गत शंकरपुर प्रखंड के प्रखंड स्वक्षता पदाधिकारी प्रमोद कुमार को, प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदिया श्रीमती सरस्वती कुमारी एवम् प्रखंड के सभी स्वक्षताग्रही के द्वारा विदाई समारोह आयोजित कर स्नेह पूर्ण विदाई किए। विदाई देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने भाभुक स्वर में प्रमोद कुमार को कहा की आपका कार्य इस प्रखंड के प्रति काफी ही अच्छी रही ।आपका कार्य सराहनीय पूर्ण रहा आपको इस प्रखंड के सभी जनता के द्वारा याद किए जायेंगे
मौके पर इस समारोह में उपस्थित सभी स्वक्षताग्रही ने भी अपने प्रखंड स्वक्षता पदाधिकारी प्रमोद कुमार को भाभूक होकर विदाई किए सभी स्वक्षताग्रही ने कहा कि प्रखंड स्वक्षता पदाधिकारी एवम् प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रखंड के सभी पंचायत में कार्य करने में हम लोगों को काफी अच्छी सहयोग प्रदान किए और इसके बदोलत प्रखंड को जिला के नंबर एक प्रखंड बनाने में सफल हुए।2016से लोहिया स्वक्षता अभियान के तहत प्रखंड स्वक्षता पदाधिकारी के रूप में निरंतर शंकरपुर प्रखंड में कार्य किए इस कार्य से प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी साथी के साथ भाई चारा स्थापित किए
विदाई देते समय प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदिया सरस्वती कुमारी ने प्रमोद कुमार से कहा कि आप जहां भी जाए वहा अपना कर्तव्य एवम् अपने कार्य के प्रति जागरूक रहना आपकी पहचान करवाती है।आप जैसा रहिएगा आपका माहोल वैसा हो जाता है। अंत में सरस्वती कुमारी के द्वारा विदाई समारोह समाप्त करते हुए भगवान से प्रार्थना पूर्वक मनाया की आपका स्वास्थ के साथ आपका कार्य श्रेणी की उज्वल भविष्य की कामना करता हूं।