पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मंगलवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मतस्यजीवी सहयोग समिति के हुए मतगणना में सभी 13 पदो का परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें अध्यक्ष, मंत्री एवं 11 सदस्य को निर्वाचित होने की घोषणा प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अमित आनंद ने कि। अध्यक्ष पद के लिए किन्नू महलदार ने अपने प्रतिद्वंद्वी बिजय महलदार को 33 मतों से हरा कर जीत दर्ज किया। किन्नू महलदार ने 518 मत प्राप्त किया, वहीं प्रतिद्वंद्वी बिजय सिंह को 485 मत प्राप्त हुआ। मंत्री पद के लिए महेश कुमार महलदार निर्वाचित घोषित किया गया। बिजय महलदार को 394 मतो से हरा कर जीत दर्ज किया। महेश कुमार महलदार 980 को मत मिला, वही बिजय महलदार को 586 मत मिल
इस प्रकार महेश कुमार महलदार 394 मतो से जीत दर्ज किया। जबकि रूमा देवी, प्रेमलता देवी, नूतन देवी, पुतुल देवी, जुली देवी, रामदेव महलदार, जीतेन्द्र कुमार मंडल, अशोक महलदार, विजय सिंह, अनरजीत महलदार, ज्योतिष चौधरी सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किये गये। वही जीत दर्ज करने के बाद अध्यक्ष किन्नू महलदार ने कहा कि जिस प्रकार समिति के सदस्यों ने मुझ पर विश्वास करके मुझे अध्यक्ष पद के लिए चुना है इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं और मैं सबों के विश्वास पर खरा उतरने का हमेशा प्रयास करूंगा। तथा मछुआ समाज के लिए जो भी सरकारी फायदे होंगे उसे पूरी तरह दिलवाने का काम करूंगा
वही मंत्री पद के लिए जीते महेश महलदार ने भी जीत के लिए लोगों को बधाई दिया तथा उन्होंने कहा कि सबों ने जिस प्रकार मेरे ऊपर विश्वास कर दोबारा मुझे मंत्री बनने का सौभाग्य दिया है। मेरा एक ही मकसद रहेगा कि हमेशा अपने समाज के लिए खड़ा रहूंगा और अपने समाज के लिए सुख दुख में साथ रहूंगा। वही प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित आनंद ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर प्रवेक्षक सह किशनगंज जिले के भूअर्जन पदाधिकारी के राशिद आलम, बीसीओ कैलाश कुमार कौशल, हिमांशु कुमार मिश्रा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनोहर कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।