पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
सोमवार को जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अंकाक्षी जिले की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।जिला पदाधिकारी ने अकांक्षी जिले की बैठक करते हुए सभी विभागों से कार्यो में सुधार लाने का निर्देश दिये एंव समय-सीमा के अंदर कार्य को पुरा करने का निर्देश दिये
सभी विभागों से बारी-बारी से समीक्षा की गई और सभी तैयारी के साथ पुनः बैठक की जाएगी। अगले सप्ताह केन्द्र के मंत्री एवं अधिकारी समीक्षा के लिए आने वाले है। वहीं बैठक में तैयारी के साथ उपस्थित नहीं रहने के कारण डीएम ने सीएस एवं डीपीएम को स्पष्टीकरण एवं वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।डीएम ने कड़े लहजो में कहा कि सभी अधिकारी समय-सीमा के अंदर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें एवं प्राप्ति के लिए आपका प्रयास क्या है? आपके प्रयास से कार्य बेहतर हुआ है तो वो बताए
वही समीक्षा में पाया गया कृषि विभाग द्वारा 3118 क्विंटल खरीफ बीज मिला या जिसका वितरण किसानों के बीच किया गया।कौशल विकास केन्द्र से 414 को रोजगार मिला, लेकिन पोर्टल पर मात्र 58 अंकित है। जिसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया।



Post a Comment