Top News

ईद-उल अजहा को लेकर शान्ति समिति की बैठक का आयोजन

बायसी/ मनोज कुमार

पूर्णिया: आगामी 10 जुलाई को मुस्लिम समुदाय का त्योहार ईद-उल अजहा होना है जिसको लेकर बायसी थाना परिसर मे शान्ति समिति का बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे सभी को संबोधित करते हुए बायसी अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल ने कहा कि ईद-उल अजहा मे जानवरों कि कुर्बानी दी जाती है सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र मे विशेष ध्यान दे। इस मे थोड़ा एतिहात बरतें, जानवरों कि कुर्बानी परदगी मे किया जाए और जो उसका अवशिष्ट पदार्थ हो उसे मिट्टी मे गाढ़ दे। कुर्बानी के बाद गांव, मोहल्ले को साफ सुथरा करले, खास कर कुर्बानी कि गई जानवरों का फोटो सोशल मीडिया मे न डालने कि हेदायत दी गई है


 वही इस आयोजन मे उपस्थित हुए जनप्रतिधियो के द्वारा भी लोगों को शान्तिपूर्ण महौल मे ईद-उल अजहा मनाने को कहा गया। वही इस शान्ती समिति कि बैंठक मे बायसी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल, थाना प्रभारी सुनील, प्रखंड प्रमुख मोहम्मद इम्तियाज आलम, मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब आलम, श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जहिरुददीन


हरिणतोड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि असगर अली, बनगामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जफर अली, गांगर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी अब्दुल बारीक, श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के सरपंच प्रतीनिधी अब्दुल माले, हरिनतोर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधी, मोहम्मद जावेद, गागर पंचायत के समिति सदस्य मोहम्मद सादिक आलम, चोपड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया जावेद इकबाल, एव कई और गणमान्य लोगों के साथ साथ ऐलाके के ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post