Top News

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद शुभम का अंतिम संस्कार

कटिहार/मो.आकिल जावेद

मणिपुर के नोनी जिले में भयंकर लैंडस्लाइड में कटिहार जिले के बारसोई का लाल शुभम कुमार भी शहीद हो गया था। सोमवार सुबह लगभग 10:00 बजे शुभम कुमार का पार्थिव शरीर सेना के वाहन में बारसोई पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि शुभम कुमार का परिवार वर्षों से देश सेवा में लगा है उनके पिता भी फौजी थे और देश सेवा करते हुए शहीद हो गए थे


हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने नम आंखों से बारसोई के लाल शहीद शुभम उर्फ सन्नी सिंह को भावपूर्ण विदाई दी। शुभम की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे लोग लगातार भारत माता की जय... बारसोई के लाल अमर रहे... के नारे लगाते हुए शव वाहन के पीछे चल रहे थे। वहीं कई लोगों के हाथों में तिरंगा था।शव को पूरे बारसोई बाजार में घुमाया गया और लोगों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई


उनका अंतिम संस्कार मौलाना पुर के पुल के पास राजकीय सम्मान के साथ किया गया। हजारों की संख्या में लोग अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचे थे। आसमान से सूरज मानो आग उगल रही थी गर्मी और पसीने से हर कोई नहाया हुआ था लेकिन शुभम कुमार का एक झलक देखने के लिए और अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले का जोश तपती हुई गर्मी को हरा रहा था


सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, शाह फैसल, पूर्व वायु सेना अधिकारी मो. जावेद आलम, कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, डॉक्टर हक, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रिंकू सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने फूल माला चढ़ाकर शहीद आर्मी के जवान को नम आंखों से विदाई दी। शहीद के सम्मान में दुकानदारों ने सुरक्षा से बारसोई बाजार बंद रखा।

Post a Comment

Previous Post Next Post