Top News

कृषि में ड्रोन के उपयोग पर प्रशिक्षण एवम प्रत्यक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मधेपुरा/मो.माजिद

कृषि विज्ञान केंद्र सुपौल द्वारा जिले की सरायगढ़ प्रखंड के निकरा परियोजना अंतर्गत चयनित ग्राम कल्याणपुर में किसानों को कृषि में ड्रोन के उपयोग पर एक प्रशिक्षण एवम जुट के खड़ी फसल में ड्रोन के माध्यम से हेयरी कैटरपिलर के नियंत्रण हेतु कीटनाशक का छिड़काव का प्रत्यक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में के वी के राघोपुर के वरीय वैज्ञानिक एवम प्रधान ई प्रमोद कु चौधरी, बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर से कनीय वैज्ञानिक डा राघवन तथा ड्रोन पायलट सहित इस


टीम ने उपस्थित किसानों को कृषि में ड्रोन के व्यापक उपयोग जैसे फील्ड सर्वे, फसल निगरानी, दवा का छिड़काव, बाढ़ - सुखाड़ जैसे हालात का आकलन  समय तथा खर्च की बचत आदि के बारे में सविस्तार बताया। साथ ही गांव में लगे जुट की खड़ी फसल में लगने वाले हेयरी कैटरपिलर के नियंत्रण हेतु ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव का प्रत्यक्षण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने ड्रोन से दावा का छिड़काव देख कर काफी उत्साहित नजर आए

इस कार्यक्रम में परियोजना से जुड़े कर्मी श्री अमृत कु पासवान, के वी के राघोपुर के कर्मी श्री सुमन कु चौधरी, प्रगतिशील कृषक श्री विरेन्द्र मेहता, लालदेव मेहता, महेंद्र मेहता, धनानंद यादव, रुद्रणारायण मेहता, घनश्याम मेहता सहित दर्जनों किसानों ने भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post