महंगाई और कई मुद्दों पर समाहरणालय के सामने जन अधिकार पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन

मनीष कुमार/ कटिहार।

 जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के निर्देश पर जन अधिकार पार्टी द्वारा पूरे बिहार में राज्यव्यापी धरना का आवाह्न किया गया,इसी कड़ी में कटिहार जाप जिला अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के समक्ष महंगाई सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। महा धरना को संबोधित करते हुए अरूण सिंह ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार ईस्ट इंडिया कंपनी के तर्ज पर सरकार चला रही हैं। कमरतोड़ महंगाई से त्राहिमाम जनता के ऊपर सभी खाद्य पदार्थ पर जीएसटी लगाकर देश को बर्बाद करने पर सरकार तुली हुई है 


वहीं प्रदेश महासचिव वकील दास ने कहा कि  केंद्र में भाजपा की सरकार अग्निपथ कानून लाकर भारत की सेना के साथ भद्दी मजाक किया है, साथ ही दूध सहित अन्य चीजों पर जीएसटी लगाकर जहां बच्चों को नहीं बख्शा वही कफन पर जीएसटी लगाकर मुर्दे को भी नहीं छोड़ा। जाप नेता राजा आभीर ने कहा कि लोगों के पास आमदनी का स्रोत नहीं है छात्र - युवा, नौजवान बेरोजगारी की मार से त्रस्त है और सरकार अंबानी और अडानी को खुश करने में लगी हुई है। खाद्य पदार्थ सहित अन्य चीजों पर जीएसटी लागू करना आम आदमी के लिए फांसी के फंदे से कम नहीं है

मौके पर सोनी कुमारी(महिला जिला अध्यक्ष) इंजीनियर तनवीर समसी, अब्दुस सलाम (जिला परिषद सदस्य), शैलेश दास, चंदन यादव (छात्र जिला अध्यक्ष), ओवेद आलम, अजय पोद्दार, सुनील भारती, अब्दुल सकीम, अनिल शाह, प्रमोद पटेल, तौसीफ अख्तर, रवि यादव, रवि करण, किशोर यादव, नंद लाल यादव, दीपक चौहान, संतोष पटेल, चंचल स्वर्णकार, हीरालाल, कलीमुद्दीन, नूर आलम, आजाद यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post