हाजीपुर / संजय विजित्वर
हाजीपुर : बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष,स्वतंत्रता सेनानी ,विन्देश्वरी प्रसाद वर्मा उर्फ बिन्दा बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय बागमली मोहल्ला स्थित चित्रांश कम्यूनिटी हाॅल में विन्देश्वरी प्रसाद वर्मा मूर्ति स्थापना समिति के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें वैशाली जिला के चित्रांश उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। इस अवसर पर सम्मानित अतिथि,हाजीपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति, विजय कुमार ने बिन्दा बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनकी मूर्ति स्थापित करने की आवश्यकता जतायी और इसके लिए अपने स्तर से हर संभव सहयोग देने का संकल्प भी लिया ।इस क्रम में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव ने
बिन्दा बाबू को स्मरण करते हुए उनकी मूर्ति स्थापना के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग प्रदान करने की भावना दर्शायी और इसके लिए प्रशासनिक स्तर से भी सहयोग प्राप्त करने के लिए पहलकदमी की आवश्यकता बतलायी । इसी क्रम में मूर्ति स्थापना समिति के संयोजक, जद यू नेता,संजय वर्मा ने बिन्दा बाबू के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें एक महान राजनीतिज्ञ बतलाया और कहा कि वैशाली जिला के निवासियों के लिए यह गर्व की बात है कि वह इस जिला अन्तर्गत गोरौल के निवासी थे तथा उन्होंने तत्कालीन राजनीतिक परिस्थितियों में बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष के रूप में रहे । इसलिए ऐसे महान विभूति की मूर्ति स्थापना के लिए चित्रांश परिवार सहित समाज के सभी लोग तथा प्रशासन से अपेक्षित सहयोग के लिए भावना दर्शायी। इस अवसर पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवीन्द्र कुमार रतन ने कहा कि बिन्दा बाबू बिहार की विभूति थे
इसलिए सभी लोग मिलकर उनकी मूर्ति स्थापित करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंकज कुमार सिन्हा ने चित्रांश परिवार के सदस्यों से भावना गत अपील करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य से संबंधित बैठक में अधिकाधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें ।कार्यक्रम के अंत में आगत अतिथियों के लिए धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार सिन्हा ने किया । इस अवसर पर सक्रिय सदस्यों में रंजीत कुमार श्रीवास्तव,रवि भूषण श्रीवास्तव,नवल सिन्हा, रविशंकर कुमार वर्मा, अवधेश श्रीवास्तव,राज कुमार दिवाकर, अमरदीप फूलन,सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, अजय कुमार, दीपक, पूर्व मुखिया बाकरपुर,गौतम कुमार, संजीव कुमार श्रीवास्तव, राज किशोर वर्मा, रवीश सहाय, के एन सहाय, सतीश कुमार,सुधीर कुमार, अंजनी कुमार, गोविन्द बल्लभ, डाॅ रंजीत बाबुल, डाॅ संजय, विकास आनंद की भी उपस्थिति रही ।