मुंबई की दंपति ने दृष्टि दिव्यांग बालिका को लिया गोद

 


हाजीपुर /संजय विजित्वर 

हाजीपुर : जिलाधिकारी ,वैशाली,यशपाल मीणा के कार्यालय कक्ष में मुंबई की दंपति के द्वारा एक दृष्टि दिव्यांग बालिका को गोद लिया गया । जिला बाल संरक्षण इकाई ,वैशाली एवं बाल श्रम बाल कल्याण समिति, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में प्रक्रिया संपन्न करायी गयी।इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा गोद लेने वाले दंपति को बधाई दी गई और कहा गया


कि इस बच्ची का पालन-पोषण बेहतर ढंग से किया जाए। यह चैलेंज है जिसे आप सभी पूरा करें ।दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के समय सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई , प्रशांत ,हाजीपुर की अपर अनुमंडल पदाधिकारी, डॉक्टर प्रेरणा , प्रिया शर्मा,अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post