झोलाछाप डॉक्टर से ईलाज के दौरान छात्र की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघियान सुन्दर गाँव में एक स्कूली छात्र की जान एक झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में चली गयी | मृतक छात्र सिंघियान सुन्दर वार्ड नम्बर 6 निवासी चन्दन कुमार शर्मा का पुत्र आर्यन कुमार 8 वर्ष था | आर्यन के परिजनों ने बताया की विद्यालय से घर आने के बाद आर्यन की तबियत एकाएक खराब हो गयी थी | जिसके बाद उसके परिजनों के द्वारा गाँव के ही एक झोलाछाप चिकित्सक से उसका इलाज करवाया गया | मृतक छात्र के परिजनों ने बताया की गाँव के डॉक्टर के द्वारा उसे चार सुई लगाया गया | जिसके बाद उसकी स्थिति और ज्यादा खराब हो गयी | छात्र की तबियत बिगड़ती देख उसके परिजन उसे संध्या में इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर लाया | परन्तु अस्पताल पहुँचने से पूर्व ही आर्यन की मौत हो गयी थी 


मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डा० मृगेश कुमार ने जाँच के दौरान छात्र को मृत घोषित कर दिया |  मौके पर मौजूद उसके परिजनों के द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया जाने लगा और झोलाछाप डॉक्टर के बिरुद्ध नारेबाजी की जाने लगी | अस्पताल कर्मियों के द्वारा इसकी जानकारी तत्काल भवानीपुर थाना को दिया गया | मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने मृतक के परिजनों को समझाते हुए मामले को शांत कराया | अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने मृतक के परिजनों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेने के बाद सभी को घर भेजने का काम किया 


भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया की मृतक के परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी गयी है | यदि आवेदन दिया जाता है तो पुलिस के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी | फिलहाल सिंघियान गांव में घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा छाया है। परिजनों का घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। वही किशोर की माँ दहाड़ मार-मार कर रो रही थी, बार-बार किशोर की माँ बेसुध हो रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि आर्यन बहुत ही हँसहमुख स्वभाव का था।

Post a Comment

Previous Post Next Post