पूर्णिया/शंभु राय
जिले के रौटा थाना अंतर्गत अनगढ ओपी के कंजिया पंचायत अंतर्गत अनगढ टोला वार्ड नंबर 02 में गुरुवार दोपहर हुए ब्रजपात के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीया मसोमात सुकुमारी देवी के रूप में की गई है
मुखिया श्री समरेन्द्र घोष ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला मवेशी के चारा के लिए खेत घास काटने गई थी। इसी दैरान बारिस में हुए ब्रजपात के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। इस घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी है। पीड़िता माल-मवेशी पाल पोष कर अपनी जीवन निर्वाह किसी तरह करती थी। पति की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी।