कुरसेला में भी अग्निपथ: एनएच रहा घंटो जाम

कटिहार /मणिकांत रमन

कुरसेला (कटिहार)। अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को कुरसेला शहीद चौक एनएच 31 पर सैकड़ों छात्र उतर गए और वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से अवरूद्ध कर दिया। एनएच 31 पर जुटे छात्रों ने सड़क पर आगजनी कर केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ सरासर अन्याय है


विगत दो वर्षों से कोरोना का बहाना बनाकर सेना की भर्ती समेत अन्य बहाली को साजिश के तहत रोका गया है। छात्रों ने कहा कि योजना को जब तक सरकार वापस नहीं ले लेती तब तक पूरे देश में छात्र आंदोलन व प्रदर्शन करते रहेंगे। सड़क जाम व आगजनी की जानकारी मिलने पर बीडीओ अजय कुमार तथा थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह दल- बल के साथ मौके

पर पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्रों से बातचीत कर समझाने-बुझाने पर सड़क जाम समाप्त कराया गया। आंदोलनकारी छात्रों ने एक घंटे तक एनएच 31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएच पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। जाम में फंसे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

1 Comments

Previous Post Next Post