पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव
छात्र जदयू पूर्णिया के जिला प्रवक्ता अंकित झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अग्निपथ आंदोलन में भारी जाम की वजह से स्नातक पार्ट वन के अधिकांश छात्र-छात्राएं जाम में फंस जाने से परीक्षा केंद्र पर पहुंच नहीं पाए। जिससे अधिकांश छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो गए
श्री झा ने बताया कि विवि प्रशासन के द्वारा स्नातक पार्ट वन का परीक्षा पूर्णिया विश्वविद्यालय में शुरू की गई और शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा ली जा रही है। परंतु आज स्नातक पार्ट वन के छात्र-छात्राएं अपने दूसरे ऑनर्स पेपर की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र के लिए घर से बाहर निकले पर अग्नीपथ आंदोलन में भारी जाम की वजह से परीक्षा केंद्र पहुंचने में विफल रहे
वही अंकित झा ने कहा कि छात्रों के हित में केंद्र सरकार को ऐसी योजना के लिए पुनर्विचार करनी चाहिए।उन्होंने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से शांतिपूर्ण सही तरीका से आंदोलन करने का निवेदन किया है। साथ ही विवि प्रशासन से छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विशेष तिथि घोषित कर स्नातक प्रथम खंड का दूसरे ऑनर्स पेपर का परीक्षा लेने की माँग की।