पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को पूर्णियाँ सदर और बायसी प्रखंण्ड में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के रक्तवीरों 67 यूनिट रक्त का योगदान दिया
इस मौके पर एसोसिएशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार केडिया ने बताया कि 17 जून को एसोसिएशन अपने प्रिय लीडर भावेश सोलंकी की प्रथम पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जो देश के 500 जगहों पर हो रहा है। इसी कड़ी में रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्णिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी में रक्तदान शिविर लगाया गया है, जिसमे जिले के तमाम मोबाइल दुकानदार कंपनी के अधिकारी, ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूटर, उनके इंप्लाइज, फाइनेंस कंपनियां सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है
वही कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वालित कर की गई, जिसमे जिले के सीनियर डिप्टी कलेक्टर दीक्षित श्वेतम, डॉक्टर मोहम्मद नौशाद आलम, (ऑर्थोपेडिक) डॉक्टर गोपाल चंद्र (डेंटल स्पेशलिस्ट) मौजूद थे।पूर्णिया के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्णिया और बायसी टीम के सहयोग से 67 रक्त वीरों ने रक्तदान किया है। वही बायसी संगठन प्रभारी पवन कुमार भगत सुधीर कुमार एवं जिला सचिव प्रबोध झा, कुंदन कुमार इम्तियाज अली बताया कि बायसी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बायसी में हेल्पिंग हैंड के सदस्यों की मदद से कैंप में योगदान दिया गया
इस मौके पर विवो कंपनी के ब्रांच मैनेजर विकास अग्रवाल, वितरक विवेक कुमार, ओप्पो कंपनी के वितरक अभिनव, रियल मी कंपनी से नाजिम खान,सैमसंग कंपनी से विवेक, मनीष, जिओ डिजिटल से गौतम कुमार और जिओ से राजेंद्र कुमार की टीम टेक्नो कंपनी से राजन कुमार सबने इस पुनीत कार्य पर अग्रिम शुभकामनाएं दी है एवं बढ़-चढ़कर योगदान दिया।