पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर से एकबार फिर मोटरसाइकिल चोरी करते एक चोर को पब्लिक ने रंगे हाथ पकड़ा है। जिसके बाद पब्लिक ने जमकर चोर की पिटाई कर दी।पीड़ित मरंगा थाना बकरी कोल निवासी मोहम्मद हेलाल ने बताया कि वह अपनी अपनी भतीजी का इलाज कराने राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल आए थे। जिसके बाद वे अपनी मोटरसाइकिल इमरजेंसी वार्ड के सामने लगा कर अंदर डॉक्टर के पास गया
इसी दौरान एक युवक उसकी मोटरसाइकिल में चाभी लगाकर गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगा। तभी उसकी पत्नी की नजर बाइक चोर पर पड़ गई। जिसके बाद वह चोर चोर कर हल्ला करते उसके पीछे दौड़ी। वही मोटरसाइकल चोर को भागते आगे से आ रहे लोगों ने घेर लिया और धक्का देकर उसे गिरा दिया। जिसके बाद लोगों ने लात घुसे से उसकी पिटाई शुरू कर दी
अस्पताल प्रबंधन के द्वारा के. हाट थाना पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और उक्त चोर को अपने साथ थाना ले गई। वहीं पकड़े गए चोर की पहचान अमित कुमार, मधुबनी राजेंद्र नगर के रूप में हुई है। पुलिस मोटरसाइकिल के मालिक एवं उक्त चोर को थाने ले गई है और पूछताछ कर रही है।