पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
एकबार फिर विधुत विभाग की लापरवाही से एक प्राइवेट मिस्त्री की मौत हो गई। घटना जिले के अमौर थाना क्षेत्र के रसेली गांव में घटी है।इस बाबत ने बताया जा रहा है कि रसेली निवासी मोहम्मद मंजूर आलम का 26 वर्षीय पुत्र महफूज आलम विभाग के ठेकेदार के साथ आंधी तूफान में बाधित हुए 11,000 विद्युत के गिरे पोल की मरम्मती के कार्य मे जुटा हुआ था
परिजन ने बताया कि यह काम विद्युत विभाग के जेई राजेश कुमार मंडल के देख रेख में चल रहा था। वही काम चल ही रहा था कि विभाग द्वारा विधुत आपूर्ति चालू कर दी गई, जिससे मिस्त्री महफूज तेज झटके से पोल के नीचे गिर पड़ा, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई
वही घटना की खबर सुनकर पहुँचे अमौर के पूर्व विधायक सबा जफर ने कहा कि विद्युत विभाग बगैर किसी सेफ्टी उपकरण दिए ही प्राइवेट मिस्त्रीओं से काम कराती है जिसमें दुर्घटनाएं हो रही है। यह घटना अक्सर ग्रामीण क्षेत्र में होती है विभाग की लापरवाही की वजह से ही युवक की मौत हुई है। परिजनों ने विभाग के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है।