बनमनखी चीनी मिल में निर्माण कार्य शुरू होने पर एमएसयू ने ख़ुशी जाहिर की

 


पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी: मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने वर्षों से बंद पड़े बनमनखी चीनी मील परिसर में निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर खुशी ब्यक्त की है। स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष सह प्रमंडल प्रभारी अविनाश कुमार मिश्र ने बताया कि वियाडा पटना के अधिकारियों से हुई टेलीफोनिक वार्ता के अनुसार अभी चीनी मिल परिसर में निर्माण सामग्री के रख रखाव के लिए अस्थायी गोडाउन,लेबर मिस्त्री के लिए अस्थायी घर बनना शुरू हो गया है।


आधा दर्जन वियाडा के सिक्यूरिटी गार्ड भी निर्माण स्थल की निगरानी में लगा दिया गया है।उन्होंने कहा कि कई नेता आए और गए जिन्होंने चीनी मील के जीर्णोद्धार का वादा किया था लेकिन अबतक कोई कार्य न हो सका। लेकिन मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जमीनी संघर्ष व हस्ताक्षर अभियान के शुरू होने के बाद बने भारी दबाव के कारण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 


इस महीने लास्ट तक हस्ताक्षर अभियान में संग्रहित हस्ताक्षर को लेकर हमारी पांच सदस्यीय टीम उद्योग मंत्री व वियाडा के निदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगी।श्री मिश्र ने कहा कि शिक्षा हो , स्वास्थ्य हो या फिर किसी भी प्रकार का आधारभूत ढांचा सबके लिए मिथिला स्टूडेंट सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध है। 


हमारा न तो कोई राजनीतिक अपेक्षा है न ही किसी राजनीतिक पार्टी से किसी भी प्रकार का कोई विरोध , लेकिन जो भी जनता के अधिकार से उसे वंचित रखने का कार्य करेगा , हर उस संस्था और राजनीतिक पार्टी के खिलाफ MSU खड़ी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post