गोराडीह मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अधिनियम 2005 के नियमों की उड़ा रही है आपने समक्ष धज्जियां



भागलपुर/अजित कुमार

भागलपुर जिला के गोराडीह प्रखंड में कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार रोशन के द्वारा लगातार मनरेगा अधिनियम 2005 की धज्जियां उड़ाई जा रही है। राजेश कुमार रोशन अपने नाम के तरह पूरे मनरेगा योजनाओं को रोशन कर रहा है अभी इस रोशन का तात्पर्य है कि मनरेगा योजनाओं में एक ही व्यक्ति एक ही समय में दो जगह कार्य कर रहा है। यह काम दिन के उजाले में राजेश कुमार रोशन के द्वारा कराया जा सकता हैं आपको बता दें कि मनरेगा अधिनियम 2005 जो दर्शाता है उस नियम के बिल्कुल विपरीत मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी काम कर रहा है । 


ग्राम पंचायत मुरहन जमीन, सालपुर पंचायत, कासिमपुर पंचायत, मोहनपुर पंचायत, नदिया पंचायत एवं गोराडीह के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा एक ही समय में दो योजना में एक ही मजदूर को उपस्थित कराया जा रहा है। अब कार्यक्रम पदाधिकारी ही बताएगा कि मजदूरों को ऐसा कौन सा तकनीक दिया गया है एक ही समय में एक मजदूर दो जगह उपस्थित हो रहे हैं। कार्यक्रम पदाधिकारी को बार-बार आवेदन के द्वारा सूचना देकर ग्राम पंचायत मुरहन जमीन में पंचायत


समिति महोदया के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच के लिए कई बार सूचना दिया गया है

 लेकिन अभी तक मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे साफ स्पष्ट होता है कि इस भ्रष्टाचार की योजनाओं में एवं भ्रष्टाचार की काले कारनामों को छुपाने में राजेश कुमार रोशन का अहम योगदान है। अगर ऐसा नहीं है तो अभी तक कार्यक्रम पदाधिकारी संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पर कार्रवाई क्यों नहीं किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post