पूर्णिया/वाजिद आलम
बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चरैया पंचायत के महेशपथना गांव में आम तोड़ने के विवाद में पिता पुत्र और पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर गुहार लगाया हैं। पीड़ित रामदेव राय ने बताया शनिवार की पूर्वाहन लगभग 11 बजे आम तोड़ने के विवाद मे मेरे 11 वर्षीय बड़े पुत्र राहुल राय, पत्नी और छोटे पुत्र को अजय राय पिता कलचुराय, ज्योत्सना देवी पिता कैलाश राय, सुकरी देवी, पति राम लाल राय, सभी ग्राम महेशपथना ने बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया है
जिसे मैने इलाज के लिए बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर उपचार कराया करवाया। इलाज करवा कर कर घर वापस लौटने के बाद दूसरे दिन रविवार को उपर्युक्त व्यक्ति राम लाल राय पिता नेवी लाल राय जिततू राय, नंदु राय, सभी पिता स्वर्ग चेंगु राय, विकास राय पिता राम लाल राय, जोगिस राय पिता जाएगा।पेटू राय, मलिया देवी सभी ने शौच करने गए मेरा बड़े बेटे को घेरकर मारपीट शुरू कर दिया। पुत्र को पीटते हुए देख जैसे ही मेरी पत्नी मेरे पत्नी और छोटे पुत्र पहुंचा तो सभी आरोपियों ने
उनकी भी बेहरमी से पिटाई कर दिया। मेरे पत्नी को तलवार से मारकर हाथ को घायल कर दिया। लाठी डंडे से पूरे शरीर में मारना शुरू कर दिया जिससे मेरे पत्नी को अधमरा कर दिया। आनन -फानन में उसे बायसी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जिसका इलाज चल रहा है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया आवेदन मिला है। मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज किया