पूर्णिया/विष्णुकांत
धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगाड़ा गांव में जमीन विवाद में सगे छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर तीन गोली चला दी. हालांकि इस घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ है, जिसे आनन-फानन में ईलाज के लिए धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए उसे पूर्णियां में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गोलीकांड में घायल युवक का नाम 32 वर्षीय अजीत कुमार है
जो दमगाड़ा का मूल निवासी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि अजीत कुमार को उसके पिता ने 03 कट्ठा जमीन दिया था, पिता के मौत के बाद अजीत के छोटे भाई विश्वजीत कुमार को अपने भाई को दिए गए जमीन को लेकर लालच समा गया. इसी 03 कट्ठा जमीन को लेकर दोनों सगे भाइयों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होते रहता था. गुरुवार को अजीत कुमार अपने खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान उसका छोटा भाई विश्वजीत कुमार भी अपने भाई अजीत के पास खेत पर पहुंच गया
और जमीन लिखने के लिए दवाब बनाने लगा. जब अजीत जमीन देने से इंकार कर दिया तो विश्वजीत कुमार ने भाई के ऊपर पिस्टल तान कर लगातार तीन गोली चला दिया. घायल अजीत ने बताया कि दो गोली उसके बाएं हथेली में और एक गोली बांह में लगी है. हालांकि इस घटना की पुष्टि धमदाहा पुलिस ने नहीं किया है. इस बारे में पूछे जाने पर धमदाहा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की गोली कांड की जानकारी उन्हें नहीं है, न ही किसी के द्वारा आवेदन दिया गया है.