जमीनी विवाद में लाठी डंडे से पीटकर किया घायल पूर्णिया रेफर

पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया

पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना अंतर्गत मोहनिया गांव स्थित 3 एकड़ 80 डिसमिल जमीन को लेकर हुए विवाद में की गई मारपीट में एक ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे गंभीर अवस्था में बनमनखी रेफरल अस्पताल से राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है


 इस बाबत में मोहनिया निवासी दयानंद यादव ने कहा कि खतियान और कवाला के माध्यम से 3 एकड़ 80 डिसमिल जमीन उसे प्राप्त है। जिस पर वह 45 वर्षों से जोट आवाद कर रहे हैं। वही गांव के ही तेज नारायण यादव बार-बार उक्त जमीन पर विवाद खड़ा करते हैं और लड़ाई झंझट एवं मारपीट करते हैं


इसी के क्रम में तेज नारायण यादव एवं अन्य लोगों के द्वारा उक्त जमीन पर जबरन जोत आवाद करने पहुंच गया।जिस पर विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडे से उनके ऊपर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों द्वारा बनमनखी रेफरल अस्पताल में भर्ती करा गया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।इस बाबत में बनमनखी थाना में आवेदन दिया गया है पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post