पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
शहर के के.हाट थाना क्षेत्र के माधोपारा इस्लाम नगर स्थित निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक का सेंटिरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई, वही एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज जीएमसीएच में चल रहा है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि आशियाना कॉलोनी निवासी मोहम्मद सलीम अंसारी अपने नए घर का निर्माण इस्लामनगर माधोपारा में करवा रहे थे। जहां सेफ्टी टैंक बनने के बाद उसका सेंट्रिंग खोलने गए हुए थे
वही सेफ्टी टैंक के अंदर जब वह घुसा जो जहरीली गैस की वजह से अंदर ही बेहोश हो गया। वहीं मकान मालिक को अचेत अवस्था मे देखकर हल्ला करते मजदूर रमेश यादव, जो बनमनखी का रहने वाला था, वह अंदर घुसा मगर चंद ही सेकेंड में वह भी बेहोश हो कर गिर गया।वहीं आवाज सुनकर आसपास के लोग दौरे। वहीं कोई कुछ समझ पाता दोनो को देखने के लिए मकान मालिक का दामाद मंजूर अंसारी अंदर गया, जहाँ वह भी बेहोश हो गया
घटना को देख स्थानिये लोग समझ गए कि अंदर गैस रिसाव हो रहा है। फिर कुछ साहसी युवकों ने सांस रोक एक एक कर तीनों को बाहर निकाला।मगर तब तक मकान मालिक मोहम्मद सलीम अंसारी एवं मजदूर रमेश यादव की मौत हो चुकी थी। वही दामाद मंजूर अंसारी की सांसें चल रही थी, जिसे इलाज हेतु जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, उसकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।