पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया : नवनियुक्त नगर आयुक्त आरिफ अहसन का स्वागत गुरुवार को पूर्व महापौर विभा कुमारी एवं जदयू जिलाध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो ने उनके कार्यालय वेश्म में पहुंचकर किया।ज्ञात हो कि नगर निगम पूर्णिया में भारतीय प्रशासनिक सेवा के आरिफ अहसन ने नगर आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया है। उनका तबादला उपविकास आयुक्त जमुई से पूर्णिया नगर आयुक्त के रूप में हुआ है। गुरूवार को पूर्णिया नगर निगम स्थित उनके कार्यालय वेश्म में पहुंचकर नगर आयुक्त आरिफ अहसन का स्वागत पूर्णिया की पूर्व महापौर विभा कुमारी ने पुष्पगुच्छ देकर किया
साथ ही नगर आयुक्त के साथ शहर की मुख्य समस्याओं सहित शहर में चल रहे विकास कार्यों पर विचार-विमर्श भी किया। पूर्व महापौर श्रीमती कुमारी ने कहा कि नए नगर आयुक्त के पदभार संभालने से नगर निगम क्षेत्र में उम्मीद के अनुरूप विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों में विकास कार्य समान रूप से करेंगे। श्री अहसन के कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास होगा
उन्होंने कहा कि नगर आयुक्त श्री अहसन एक स्वच्छ छवि के अधिकारी हैं। उम्मीद है कि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक बिना किसी भेदभाव के करेंगे। पूर्व महापौर विभा कुमारी के साथ जदयू के जिलाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद श्रीप्रसाद महतो, वार्ड पार्षद पप्पू पासवान, वार्ड पार्षद अमित कुमार डब्ल्यू, वार्ड पार्षद पवन ठाकुर, वार्ड पार्षद विजय उरांव आदि मौजूद थे।