पूर्णिया से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
जिले के भाजपा प्रवक्ता सह अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने जिले के कई प्रखंडों में मृत प्राय नहर को फिर से शुरू करने को लेकर जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है।श्री दीपक ने पत्र में लिखा कि पिछले अनेक वर्षों से कोसी क्षेत्र के नहरों की साफ सफाई नहीं होने से नहर में बालू का जमाव हो गया है। जिससे पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। वहीं आसपास के किसानों को उनकी फसलों की सिंचाई के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है
उन्होंने लिखा कि नहर के किनारे किनारे पर्यावरण की दृष्टि से पौधारोपण का कार्य भी किया गया था, धीरे-धीरे वृक्षों की अवैध कटाई भी जारी है जिससे पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। नहरो में जलापूर्ति नहीं होने से पंपिंग सेट से खेत की सिंचाई करने में किसानों को काफी खर्च उठाना पड़ता है। जो काफी खर्चीला है। वहीं यदि नहर के माध्यम से सिंचाई होगी तो शायद 200 से ₹300 किसानों का खर्च नहीं हो पाएगा
श्री दीपक ने बताया कि वर्तमान जिलाधिकारी के कार्यों से प्रभावित होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बरसों पहले इस जिला में जिला पदाधिकारी के रूप में रामसेवक शर्मा पूर्णिया आए थे आज भी पूर्णिया शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पूर्णिया के जनता द्वारा उन्हें याद करती है। अगर जल जीवन हरियाली के लिए नहरों की सफाई करवा कर जलापूर्ति हो जाती है तो पूर्णिया की जनता इन्हें भी हमेशा याद करती रहेगी