पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया
जिले के भवानीपुर थाना अंतर्गत तेलहरी गांव में मामूली विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की पत्नी की रॉड से पिटाई करते हुए सर भी फोड़ दिया। महिला को गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस बाबत परिजन ने बताया कि तेलहारी निवासी पवन कुमार साह और उसके भाई राजेश कुमार साह के बीच में पिता के द्वारा बांसडीह का जमीन बंटवारा कर दिया गया। जिसके बाद दोनों भाई की सहमति से बंटवारे के बाद बीच में बाउंड्री वाल भी दे दिया गया
वही बाउंड्री वॉल काम समाप्त होने के बाद बालू मसाला दूसरे भाई राजेश के घर की तरफ गिर गया। जिसके लेकर फिर कोई विवाद न हो इसको लेकर पवन कुमार साह की पत्नी नीतू देवी साफ करने की मंशा से बाउंड्री के उस पार गई और साफ सफाई कर रही थी। इसी बात को लेकर राजेश कुमार उर्फ गुड्डू एवं उनकी पत्नी उग्र हो गए और राजेश कुमार के द्वारा उसे लोहे के रड से हमला कर बुरी तरह से पीटा गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई
घायल महिला के पिता गुलराज साह ने बताया कि इसको लेकर स्थानीय भवानीपुर थाना को आवेदन दिया गया,वही थाना एफआईआर दर्ज नही कर रही है, मेल मिलाप करने को कह रही है।वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि तत्कालिक घायल को इलाज के लिए भेजा गया है इलाज से आने के बाद जांच पड़ताल की जा रही है दोनों पक्ष पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Loru mohit ki hal che re.
ReplyDelete