चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा संपन्न

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित विभिन्न चार केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई. दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित इस परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संचालन कराने के उद्देश्य से अनुमंडल प्रशासन द्वारा सभी तरह की प्रशासनिक व्यवस्था की गई थी.नगर के सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई थी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी व फ़ोटोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी. परीक्षा केंद्रों के समीप धारा 144 लागू की गई थी.बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार एवं एसडीपीओ कृपा शंकर आजाद ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.बनमनखी के जिन चार केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुई उसमें 


जीएलएम काॅलेज, सुमरीत उच्च विद्यालय, अनंदी जानकी महिला महाविद्यालय एवं मातुराम कन्या उच्च विद्यालय शामिल है. बताया गया कि उपरोक्त चार केंद्रों पर 1850 परीक्षाथियों को शामिल होना था जिसमे में 957 परीक्षार्थी उपस्थित होकर परीक्षा दिया. बनमनखी के चारों परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं शस्त्र बल, महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति किया गया था.जिसमें अनंदी जानकी महिला काॅलेज में केन्द्राधीक्षक में प्रो. अरविंद कुमार सिंह, दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार झा, जबकि महिला पर्यवेक्षिका में सुषमा कुमारी वहीं पुलिस पदाधिकारी में बनमनखी थाना से सअनि प्रकाश कुमार चौधरी, सुमरित उच्च विद्यालय में केन्द्राधीक्षक में रोहित कुमार यादव, दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार, जबकि महिला पर्यवेक्षिका में अनुपमा कुमारी वहीं पुलिस पदाधिकारी में बनमनखी थाना से सअनि विजय कुमार, जीएलएम काॅलेज में केन्द्राधीक्षक में प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, जबकि महिला पर्यवेक्षिका में साधना कुमारी वहीं पुलिस पदाधिकारी में पुअनि नजरूल हसन


मातुराम कन्या उच्च विद्यालय में केन्द्राधीक्षक में अभय कुमार सिंह यादव, दंडाधिकारी के रूप में मनरेगा पीओ रविंद्र कुमार तांती, जबकि महिला पर्यवेक्षिका में अनिता कुमारी वहीं पुलिस पदाधिकारी में सअनि अजित कुमार को प्रतिनियुक्त किये गए थे. इसके अलावा जोनल सह गस्ती दल के रूप में दंडाधिकारी के रुप में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी में पुअनि अरविंद को प्रतिनियुक्त थे. जबकि सुपर जोनल सह उड़नदस्ता में दंडाधिकारी के रूप में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बलबीर दास, पुलिस पदाधिकारी में अंचल पुलिस निरीक्षक विद्यानंद पासवान ने विभिन्न परीक्षा केंद्र का जायजा लेते रहे.इधर परीक्षा समाप्ति के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार ने कहा की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई है. वहीं परीक्षा में शामिल होने आये परीक्षार्थियों की भीड़ के चलते रविवार को बाज़ारों में गहमागहमी का माहौल बना रहा.

Post a Comment

Previous Post Next Post