कटिहार/ मो.जैद
मनिहारी प्रखंड के हजरत जीतन साह के पीर मजार पर शुक्रवार के दिन उर्स का आयोजन किया गया। जिसमें चादरपोशी और कवाली का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद, एसडीएम कुमार सिद्धार्थ व एसडीपीओ मनोज कुमार, सीओ राजेश रंजन एवं अन्य पदाधिकारी ने मिलकर चादर पोसी की
इस संबंध में मनिहारी विधायक ने कहा कि यह मजार एकता का प्रतीक है यहां सभी धर्मों के लोग अपनी अपनी मुराद मांगने आते है। यह मजार पर बंगाल,नेपाल, झारखंड के लोग आते हैं। वही मनिहारी प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए थे
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खादिम मंजर सफी, मुश्ताक हुसैन, मन्ना अली, शेरू, अफाक ऐनिल,अंगत ठाकुर ,साजिद दिलदार खान, शुभम पोद्दार, कारण मानस, तमीम आलम, रजी इमाम, आदि लोग मौजूद थे।