धारदार हथियार से गला रेतकर वृद्ध की हत्या

भरगामा से संजीव कुमार की रिपोर्ट

अररिया : थाना क्षेत्र के रहरिया से गुजरने वाली एनएच 327 ई के किनारे शनिवार की सुबह 70 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।शव की पहचान रहरिया निवासी तेज नारायन यादव के रूप में हुई।शव को देखने से प्रतीत हो रहा था की तेज नारायण यादव के गला को धारदार हथियार से रेत कर हत्या किया गया । शव को देख ग्रामीण ने परिजन को सूचना दी।परिजन के सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अररिया भेज दिया।हत्या को लेकर परिजन सत्संग मंदिर में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के विवाद में सप्ताह दिन पूर्व हुए विवाद को कारण बताते फफक कर विलाप करने लगे 


जानकारी अनुसार अन्य दिन की भांति तेज नारायण यादव शनिवार की सुबह 5 बजे में शौच के लिए एनएच 327 ई के तरफ निकले थे।शौच के लिए निकलने के घंटा भर बाद स्थानीय लोगों ने शव को देख परिजन को सूचना दिया ।शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या किया गया।शरीर के अन्य भाग पर धारदार हथियार के जख्म के कई निशान थे ।परिजन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था ।घटना को लेकर परिजन ने बताया की घर के बगल में स्थित सत्संग मंदिर में लगे लाउडस्पीकर तेज आवाज में बजाने से मना किया था


तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने से मना करने में स्थानीय लोगों से झड़प हुआ था ।झड़प को स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर शांत कर दिया।मृतक ने अपने पीछे दो पुत्र दशरथ यादव एव अनिल यादव तथा विवाहित पुत्री छोड़ गए हैं।मृतक का दोनो पुत्र अलग अलग रहता था।मृतक छोटे पुत्र अनिल की तरफ रहता था। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या किया गया है।शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है।पीड़ित परिवार के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post