मदरसा कमिटी और ग्रामीणों के बीच नियोजन को लेकर मारपीट

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

महेंद्रपुर मदरसा में शिक्षक बहाली संबंधित पूछताछ करने करने के क्रम में मदरसा के शिक्षक एवं रसोईया द्वारा ग्रामीणों को गाली गलौज, मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर दोनो पक्षो से मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा इस्लामिया इस्लाहुल मुस्लिमीन महेंद्रपुर में इंटरव्यू के लिए दिए गए


आवेदन के आलोक में इंटरव्यू नहीं लिया गया और गुपचुप से तरीके से मदरसा कमिटी के द्वारा अपने लोगों को बुलाकर इंटरव्यू लिया। और मदरसा में शिक्षक के रूप में बहाल कर लिया गया है।  जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा मदरसा के प्रधान से पूछताछ की जिस पर वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। वही शनिवार को स्थानीय ग्रामीण एवं मदरसा कमेटी के बीच बैठक हुई बैठक के दौरान ग्रामीण और मदरसा के सभी शिक्षक उलझ गए

और देखते ही देखते गाली गलौज एवं मारपीट हो गई। जिसको लेकर मदरसा कमेटी एवं ग्रामीण की ओर से मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया गया है। वहीं थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post