पूर्णियाँ/विष्णुकांत
जिलान्तर्गत धमदाहा विधानसभा क्षेत्र अधीन धमदाहा एवं के० नगर प्रखंड में अवस्थित सरकारी मदरसा के सुदृढ़ीकरण को लेकर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सफीना ए०एन० से सम्पर्क कर धमदाहा एवं के० नगर प्रखंड में मदरसों के सर्वांगींण विकास हेतु पहल की है |मंत्री लेशी सिंह ने इस बावत पत्र लिखकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमा खान एवं प्रधान सचिव से कहा है कि धमदाहा एवं के० नगर प्रखंड में लगभग दो दर्जन सरकारी मदरसा अवस्थित है | परन्तु आधारभूत संरचना के अभाव में मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है साथ ही मूलभूत सुविधा भी बहाल नहीं हो पायी है
उन्होंने अपने पत्र में प्राथमिकता के आधार पर धमदाहा एवं के०नगर प्रखंड के इस्लामपुर खेमचन्द्र मदरसा, अलीनगर मदरसा, छोटी बैगना मदरसा, हाट धनहरा गोकुलपुर मदरसा, मोगलिया पुरन्दाहा मदरसा, सबुतर मदरसा, रंगपुरा मदरसा, डकैता मदरसा, मीरगंज मदरसा, पारसमणि मदरसा, रहुआ मदरसा, कुकरौन अमारी मदरसा, समेत अन्य मदरसों को सुदृढ़ीकरण हेतु अनुशंसा की है | जिसपर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव सफीना ए०एन० ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमदाहा एवं के० नगर प्रखंड के सभी सरकारी मदरसों का जिला पदाधिकारी पूर्णियाँ से विस्तृत प्रतिवेदन मँगवाकर स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दी है
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार ने मदरसा के विकास हेतु बिहार राज्य मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना लागू की है | जिसके तहत भवन निर्माण,छात्रावास,कंप्यूटर के साथ-साथ अन्य तकनीकी शिक्षा हेतु अतिरिक्त वर्गकक्ष, पुस्तकालय शौचालय, शुद्ध पेयजल समेत अन्य मुलभुत सुविधा मुहैया करायी जायेगी | साथ ही शैक्षणिक स्तर के उच्चस्तरीय सुधार हेतु उचित कार्रवाई की जायेगी |उन्होनें अल्पसंख्यक समाज को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपकी स्वाभिमान पर कभी ठेस लगने नही दूँगी | इस समाज के स्वाभिमान – सुरक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए कृतसंकल्पित हूँ | आपके सर्वांगींण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत रहूंगी |