बेटी के ससुराल गए व्यक्ति का कोसी बांध के पास मिला शव

 


पूर्णिया/ प्रवीण भदौरिया

सरसी थाना अंतर्गत नया नगर कोसी बांध के पास गड्ढे में अररिया जिला के रानीगंज थाना अंतर्गत राघोपुर निवासी गणेश ऋषि देव का पुत्र खट्टर ऋषि देव का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गया। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजन को सूचित किया परिजन की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच लाया गया।


इस बाबत में बताया जा रहा है कि मृतक खट्टर ऋषि अपनी ही बेटी के ससुराल बनमनखी थाना अंतर्गत लंगड़ाई गांव 3 दिन पूर्व गए हुए थे। वही वापस अपने घर नहीं पहुंचे परिजन खोजबीन कर ही रहे थे कि पुलिस के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनकी मौत हो गई है।

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि उसकी मौत कैसे हुई है? पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही क्लियर हो पाएगा की उसकी मौत कैसे हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post