पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
चाय नाश्ता की दुकान करने वाले दुकानदार को उधार के पैसे मांगना महंगा पड़ा, इसको लेकर दबंगो ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की, जिसमें 4 महिला समेत दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
इस बाबत में बताया जा रहा है कि जलालगढ़ थाना अंतर्गत एकंबा गांव के चौक पर मोहम्मद सबूल चाय नाश्ते की दुकान करता है जिसकी देखरेख उसकी बेटी रूबी खातून करती है। वही उनके ही गांव के मोहम्मद आजाद एवं सद्दाम उधार में चाय नाश्ता किया करता था। सोमवार को वह दुकान पर आया बकाया पैसा देने के बाद ही चाय देने की बात कही गई।
जिस पर वह आग बबूला हो गए और कुछ देर बाद 15 16 लोगों लोग के साथ वहां पहुँचा और सभी के साथ मारपीट की। घटना में रूबी खातून, सितारा खातून, जलेखा खातून, शमशेर एवं एक बच्ची घायल हो गई है।