अररिया/सुमन ठाकुर
फारबिसगंज में अपराधी बेलगाम पहले मोटरसाइकिल से लूट की घटना को अंजाम देते थे अब पैदल चलकर। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों को प्रशासन का कितना ख़ौफ़ है।
ताजा मामला फारबिसगंज एसबीआई जुम्मन चौक के समीप आशा पेट्रोल पंप के सामने भीड़ भाड़ वाले इलाके के मुख्य सड़क मार्ग का है। जहां दो पैदल बेखौफ अपराधियों ने रेडियन कैश मैनेजमेंट के कर्मी के ऊपर पिस्टल से फायरिंग करते हुए 9 लाख रुपये से भरा बैग एवं कर्मी का बाइक लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु पुलिस सदलबल घटना स्थल पहुंच स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लग गए।
वही घटना के सम्बन्ध में पीड़ित कर्मी बथनाहा ओपी क्षेत्र के भदेश्वर वार्ड संख्या 4 निवासी अनुज झा, पिता उमाकांत झा ने बताया कि वह रांची स्थित एक कम्पनी रेडियन कैस मैनेजमेंट के लिये काम करता है। फारबिसगंज एमेजॉन प्वाइंट से रुपया लेकर एसबीआई बैंक में जमा करने जा रहा था कि सड़क पर खड़ा दो अपराधी पैदल चलकर उसके पास आया दोनों के पास पिस्तौल था।
कहा कि अपराधी ने जमीन पर एक फायरिंग किया और मेरा हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 क्यू 2021 एवं नोटों से भरा बैग लेकर भाग निकला। वही मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटना स्थल से एक फायर खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।