सऊदी अरब से पति को भारत लाने के लिए डीएम से गुहार

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

सऊदी अरब में रह रहे पति की मानसिक संतुलन बिगड़ने एवं अस्वस्थ हो जाने की वजह से चिंतित परिजन पूर्णिया डीएम के पास पहुंचे और उसे सकुशल भारत लाने के लिए आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई। इस बावत में बताया जा रहा है कि पूर्णिया जिला के के नगर थाना अंतर्गत भुडी सहारा निवासी रंजीत ठाकुर वर्ष 2021 में मोतिहारी के रहने वाले एजेंट रमेश कुमार दुबे के द्वारा नौकरी के लिए सऊदी अरब गया था


जहां वह नौकरी भी करने लगा था । इस दौरान अपने परिजनों से घंटों व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत भी कर रहा था साथ में हर महीने परिवार के भरण-पोषण के लिए पैसे भेजता था ।पिछले 10 दिनों से उनके बातचीत में बदलाव आ गया साथ ही बहकी बहकी बातें कर रहे हैं और अपने अवस्था को जाहिर कर रहे हैं

इस संबंध में जब कंपनी के लोगों से बात की गई तो वह भी कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं ।वही परिजन इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं और उनके  सकुशल भारत वापसी को लेकर पूर्णिया जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post