वर्ल्ड की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल जापानी कंपनी टोयटा का बिहार में तीसरा ब्रांच का पूर्णियां में जल्द ही शुभारंभ होने जा रहा है। जो पूर्णियां समेत समस्त कोसी प्रमंडल वासियों के लिए हर्ष और गौरव का विषय बनने वाला है
टोयटा कंपनी का बिहार में तीसरा ब्रांच शहर पूर्णियां के एनएच 31 नियर प्रसाद कोल्ड स्टोरेज पूर्णियां में प्रकाश टोयटा स्थापित होने के अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जिसका शुभारंभ बहुत ही जल्द ही होनेवाली है। और इसी के निमित्त अग्रिम रूप से ब्रांच और उसके रूपरेखा और मार्केट का अवलोकन करने के लिए टोयटा के हेड ऑफिस बेंगलुरु से मिस्टर अजीत सान (ईस्ट रीजनल मैनेजर—सेल्स एंड सर्विस) और मिस्टर हरीश सान (फील्ड सेल्स मैनेजर) पूर्णियां पहुंचे हुए हैं
टोयोटा पूर्णिया प्रकाश ग्रूप का एक महत्वपूर्ण इकाई है और इसके अलावा प्रकाश ग्रूप पूर्व से बजाज ऑटो एल॰टी॰डी॰, आइचर, एपीई इलेक्ट्रिक और पियाजो जैसी कम्पनी के डीलर्शिप कोशी क्षेत्र में कर रही है।बता दूं की इनके आगमन को पूर्णियां टोयटा ब्रांच के प्रबंध निदेशक श्री विजय प्रकाश बहुत ही सकारात्मक और बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब लोगो को पटना मुजफ्फरपुर गाड़ी के लिए नहीं जाना पड़ेगा
इनके अलावा टोयटा पूर्णियां के सीईओ श्री गौरव मारुति, जीएम श्री अभय श्रीवास्तव, जीएम सर्विस श्री सोन चक्रवर्ती, मार्केटिंग मैनेजर श्री रवि रंजन, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर श्री अमित आनंद व सेल्स मैनेजर श्री मंजीत सिंह ने भी इन दोनों सीनियर ऑफिसर के पूर्णियां आगमन को उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं।दोनों सीनियर ऑफिसर के मुआयना और मार्केट एनालायसिस करने के जाने के उपरांत ही पूर्णियां ब्रांच का शुभारंभ की तिथि घोषित कर दी जाएगी, जिसके बाद पूर्णियां समेत पूरे कोसी प्रमंडलवासी टोयटा का एक से एक लग्जरी गाड़ी का लुफ्त उठाना शुरू कर देंगे।
बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteThis is really a good news but not worthful for bhagalpur.
ReplyDeleteपूर्णिया में खुलना हर्ष की बात है लेकिन यहां टोयटा का शोरूम सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण खुल रहा है। पूर्णिया से लगे कई जिलों की दूरी पटना या सिलीगुड़ी जैसे बड़े शहरों से बहुत अधिक है। ऐसे में करोड़ों की आबादी को ध्यान में रखते हुए भोगौलिक रूप से पूर्णिया का चयन किया गया। NH 27 पर होने के कारण भी पूर्णिया को कई मामलों में अपने आसपास के जिलों से बेहतर अवसर मिल रहा है।
ReplyDelete8307745620
ReplyDelete8307745620
ReplyDeleteGopal kumar
ReplyDelete