तेज रफ्तार बोलेरो के चपेट में आया बुजुर्ग हुई मौत

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

पूर्णिया जिला के बरहरा कोठी थाना अंतर्गत बरहरी गांव में रेलवे गुमटी के पास तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने एक अधेड़ को कुचला जिसमें उसकी मौत मौके पर हो गई। वही स्थानीय लोगों के द्वारा बोलेरो पिकअप को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। इस बाबत में बताया जा रहा है


कि बरहरी गांव निवासी सुक्कल यादव अपने घर से निकल कर सड़क पर टहलते हुए रेलवे गुमटी की ओर जा रहे था पीछे से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो पिकप ने उन्हें रौंद दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो एग और उनकी मौत वही पर हो गई स्थानीय लोगों की मदद से भाग रहें बोलेरो पिकअप को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा वहीं चालक गाड़ी को खड़ी कर भागने में सफल रहा

घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया और जांच पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post