पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
प्रसार प्रशिक्षण केंद्र (ई टी सी) पूर्णिया में सोमवार को जिला कृषि कार्यालय पूर्णिया के द्वारा जिले के सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारियों, कृषि समन्वयकों, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधकों, सहायक तकनीकी प्रबंधकों, किसान सलाहकारों एवं कामन सर्विस सेन्टर संचालकों के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण -सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिले में अंचलाधिकारी के लाॅगिन में बड़ी संख्या में आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अयोग्य लाभुकों को जाँच कर हटाना है। कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया उपस्थित लोगों को बताया कि अब सिर्फ वैसे किसान पीएम-किसान का लाभ ले सकेंगे जिन्होंने अपना ई केवाईसी करा लिया है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित बैंक खातों को एनपीसीआई से लिंक करना अनिवार्य किया गया है। यह कार्य बैंक शाखाओं के द्वारा किया जाना है। जिसके बाद राशि जाएगी।
पीएम-किसान के लिये नये आवेदन करने के लिये अपने परिवार की पूर्ण विवरणी उनके आधार संख्या के साथ देना अनिवार्य किया गया है साथ ही वे तभी आवेदन कर सकेंगे जब उनका राजस्व विभाग, बिहार से ऑनलाइन रसीद कटता है।
पुर्नविचार में अस्वीकृत किये गये व्यक्ति पुनः कर सकेंगे आवेदन।
कार्यशाला दो सत्र में आयोजित किया गया। जिसमें धमदाहा व बनमनखी अनुमंडल के सभी पदाधिकारी, कर्मियों एवं सीएससी संचालको को 11 बजे से 1 बजे तक तथा पूर्णिया सदर व बायसी अनुमंडल के सभी पदाधिकारी, कर्मियों व सीएससी संचालकों को दोपहर दो बजे से 4 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया।