पूर्णिया/ऋषि
भवानीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भवानीपुर इकाई द्वारा बीपीएससी पेपर लीक होने को लेकर के बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री का पुतला दहन सिंघियान मोड़ ( एसएच-65) पर किया। मौके पर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री नीतीश कुमार पासवान ने कहा बीपीएससी पेपर लीक की घटना बिहार की छवि को देशभर में कलंकित किया है। भ्रष्ट और कर्तव्य हीन अधिकारियों के कारण बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षा माफियाओं का सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है।
एक तो वैकेंसी नहीं निकलती वैकेंसी निकले तो परीक्षा समय पर नहीं और परीक्षा होगी भी तो पेपर लीक सालों तक मेहनत करने वाले बिहारी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का कारखाना है। बिहार की संस्थाएं लाखों छात्र छात्रा अपने गृह स्थान से 200- 300 किलोमीटर धक्के खाते हुए रेल बस में यात्रा करते हुए परीक्षा केंद्र पर पहुंचते हैं फिर पता चलता है परीक्षा के बाद कि पेपर लीक हो गया है। आखिर बेरोजगार छात्रों का हुआ आर्थिक नुकसान का जवाब कौन देगा? आखिर इन शिक्षा माफियाओं के कारण छात्र कब तक शोषित होगा?
इन्हीं सब को ले करके अभाविप आज बिहार के प्रदेश भर में आंदोलन कर रही है।
मौके पर नगर अध्यक्ष कुमार सौंदर्य ने कहा कि बिहार के इतने बड़े परीक्षा का पेपर लीक हो जाना ये वर्तमान शिक्षा स्थिति को दर्शाता है ऐसा नहीं कि पहली बार ऐसा हुआ है।पिछले कई वर्षों से कई प्रतियोगी परिक्षाओं का यही हाल रहा है बिहार सरकार अविलंब उच्चस्तरीय जांच कमेटी बैठाकर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाये।
मौके पर नगर मंत्री बादल भगत नगर सह मंत्री मंटुन कुमार आशीष कुमार देव कुमार मिथुन राज विनय कुमार बीपीन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार विक्रम विनोद कुमार अंकुश कुमार हरिओम जयशरण रामला सहित दर्जनों अभाविप कार्यकर्ता और सैकड़ों छात्र मौजूद रहे.