जीएलएम कॉलेज द्वारा किया गया एनएसएस कैंप का आयोजन


पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-रविवार को गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी से संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वार्षिक विशेष शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर कौशल किशोर प्रसाद के द्वारा बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हनुमाननगर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया. विशेष शिविर समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ) अनंत प्रसाद गुप्ता ने की.उपस्थित छात्र एवं ग्रमीणों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां के छात्र-छात्राएं पीआरडी कैंप आरडी कैंप,नेशनल इंटीग्रेशन कैंप आदि में सफलतापूर्वक भाग लेकर महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि एनएसएस कैंप में भाग लेकर कॉलेज की छात्र-छात्राएं न केवल समाज से जुड़ते हैं बल्कि एनएसएस कैंप उनके स्वर्गीय विकास में सहायक होता है


आयोजित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ रामदयाल पासवान ने अपने संबोधन में बताया कि विभिन्न कोलॉज की छात्र/ छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में एनएसएस काफी सहायक होता है. आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र/ छात्राओं ने सफाई अभियान चलाकर समाज में स्वच्छता का संदेश दिया


जीएलएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ गुप्ता ने कहा कि आगामी दिवसों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम सहित प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न टोले का सर्वे किया जाएगा.इस अवसर पर महाविद्यालय के विभाग अध्यक्ष डॉ यू एन सिंह ने मौजूद लोगों के बीच सारगर्भित बातों से अवगत कराया. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण, स्वयंसेवक व स्वयंसेविकागण के अलावा गांव की महिलाएं पुरुष एवं बच्चे भी उपस्थित थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post