पूर्णिया/ऋषि
पूर्णियां टिकापट्टी स्टेट हाइवे भवानीपुर बस स्टैंड के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमे बाइक पर पीछे बैठी महिला की मौत हो गई। मृतक की पहचान भवानीपुर के सुदामा नगर निवासी बेबी देवी के रूप में हुई है। मृतिका अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर गंगा स्नान कर अपने घर वापस लौट रही थी।ट्रक से धक्का लगने के बाद महिला बाइक से गिर गई और ट्रक के पिछले चक्का से एक पैर पूरी तरह कुचल गया। वही घायलावस्था में महिला को भवानीपुर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया जहाँ बेहतर इलाज के लिए पूर्णियाँ रेफर कर दिया वही पूर्णिया जाने के क्रम में बिशनपुर के पास महिला की मौत हो गई
वहीं घटना की खबर मिलते ही मौके पर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार पहँचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर अग्रसर कार्यवाई में जुट गई है।मृतिका का 1 पुत्र और 2 पुत्री है। माँ की मौत की खबर सुन दोनो बेसुध हो गए। परिजन ने बताया कि बेबी देवीवट सावित्री पूजा को लेकर गंगा स्नान स्नान करने भागलपुर गई थी लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना हो गया
घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री नीतीश कुमर पासवान ने बताया कि। भवानीपुर बाजार के दोनो तरफ सड़क किनारे दुकानदारों का अवैध कब्जा है, जिस वजह से सड़क सिकुड़ कर छोटा हो गया है, आज हुए घटना का मुख्य वजह सड़क अतिक्रमण ही है।