पूर्णिया/रौशन राही
धमदाहा थाना क्षेत्र अधीन कोशी कलोनी स्थित क्वाटर में रह रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के घर में लाखों की चोरी होने की बात प्रकाश में आया । गौरतलब बात है घटनास्थल से महज 500 मीटर की दूरी में धमदाहा डीएसपी का आवास है । इसके बावजूद चोर को इस बात का तनिक भी भय न रहा और मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया । सूचना मिलने पर धमदाहा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने जायजा लिया इस दरम्यान चोरी की गई घर से बगल के खेत मे घर का सारा सामान बिखरा मिला जिसमे 3 बक्शे 2 अटैची समेत श्रृंगार बॉक्स भी था । बिखरे हुए समान को चिन्हित कर उदभेदन में थानाध्यक्ष जुट गए । इधर दम्पति से पूछताछ में बताया कि वे अपने भेगना की शादी में रुपौली के तेलडिहा गांव गए हुए थे
करीब 6 बजे उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा दूरभाष से सूचना मिला कि उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने सामान की चोरी कर सारा सामान खेत मे छोर दिया है । जिसके बाद आनन फानन में जब धमदाहा पहुंचा तो वे सारा सामान बिखरा देख हक्का-बक्का रह गए । एवं पुलिस की सूचना देकर पूरी जानकारी दिया । वहीं देर शाम थाना में अज्ञात के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया जिसमें चोरी हुई वस्तु में सोने की मंगलसूत्र 5 ग्राम, सोने की लॉकेट 3 ग्राम, सोने की अंगूठी 5 ग्राम, सोने का कुंडल 5 ग्राम, चांदी का पायल 100 ग्राम समेत नए वस्त्रों के अलावा नगद 6500 रुपया चोरी की बात बताया गया
सूचना मिलने पर हिन्दू जागरण मंच के समरेन्द्र भरद्वाज घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया, एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के आवास से महज 500 मीटर की दूरी में पत्रकार के घर मे हुई चोरी की कड़ी निंदा किया । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद चोरी की हुई नगदी व गहने, कपड़े की खोज की जा रही जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी हुई सामान की बरामदगी की जाएगी ।