ताला तोड़कर 2 घरों से 10 लाख की नगदी समेत आभूषण की चोरी

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

पूर्णिया शहर के फोर्ड कंपनी स्थित दो बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह में लोगों ने ग्रिल खुला देखा तो चोरी की आशंका हुई। घर के भीतर बेड और चौकी के नीचे जेवरात का खाली डिब्बा पड़ा था। आलमारी खुला था सामान बिखरा हुआ था। बीती रात के हाट थान क्षेत्र के फोर्ड कंपनी चौक के सामने वाली गली स्थित बिजनेसमैन मुजफ्फर इमाम के घर देर रात चोरों ने  


छत के सहारे ग्रिल का ताला काट घर में प्रवेश किया और  बारी बारी से दो कमरे का ताला तोड़कर गोदरेज के लॉक को तोड़ा एवं सोने चांदी के गहने समेत एक लाख रूपये नगदी लेकर चंपत हो गया। पीड़ित गिरजा चौक पर टायर का बिजनेस करते हैं। बताया जा रहा है कि गृहस्वामी काम के सिलसिले में तीन दिनों से मुजफ्फरपुर गये हुए थे। ठीक इसके बगल में पोस्ट आफिस में काम करनेवाले किराएदार पंकज कुमार के खिड़की का ग्रिल काटकर इसी रास्ते से कमरे में गया और वहां भी चोरी की


किराएदार के यहां भी जेवरात लेकर चोर चंपत हो गया। पास में ही रहनेवाले बिजनेसमेन के भाई को सुबह साढ़े ग्यारह बजे चोरी की घटना के बारे में मालूम हुआ। परिजनों ने बताया कि जेवरात और नगदी मिलाकर लगभग दस से पंद्रह लाख रुपया की चोरी हुई। इस संबंध में के हाट थाने में मामला दर्ज किया गया है पुलिस की टीम ने घटना की पूरी जानकारी ली और जांच पड़ताल कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post