पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
सातवीं चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली समिति के तत्वाधान में सीटीईटी/बीटीईटी पास अभ्यर्थीयों ने सातवें चरण शिक्षक विज्ञप्ति हेतु रिक्तियों के गणना के लिए पत्र जारी करने की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है। इस बाबत बताया जा रहा है
कि निदेशालय पटना के द्वारा पत्रांक 566 दिनांक 25/05/2022 को सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक विज्ञप्ति हेतु मूल कोटि एवं स्नातक कोटि के शिक्षक के उपलब्ध रिक्त पदों की गणना हेतु पत्र जारी किया गया है
इसीलिए उक्त पत्र के आलोक में पूर्णिया जिला में भी अविलंब रिक्तियों की गणना हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रिक्तियां का पत्र जारी करके जल्द से जल्द रिक्तियों का गणना करने एवं रोस्टर अनुमोदन की मांग किया गया है।