चाइल्ड लाइन द्वारा छात्रों को बाल अधिकारों की दी गई जानकारी

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

चाइल्ड लाइन पूर्णिया द्वारा आरक्षी मध्य विद्यालय पूर्णिया सदर मुख्यालय पूर्णिया में खुला मंच कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव के द्वारा की गई । छात्र-छात्राओं  को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी के साथ बाल अधिकारों की जानकारी दी गई। चाइल्डलाइन 24 घंटे दिन रात मुफ्त राष्ट्रीय आपातकालीन फोन सेवा है। छात्र एवं छात्राओं को पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, गुमशुदा बच्चे, घर से भागे बच्चे, अनाथ बच्चे, शोषित आदि की जानकारी दी गई। खुला मंच का उद्देश्य बच्चों की अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने में उनकी मदद करना है साथ ही उनके क्षेत्र में जिन मुद्दों से बच्चे प्रभावित होते हैं उनके बारे में बताने का कार्य किया गया


चाइल्ड लाइन के शहजादा हसन के द्वारा बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही परवरिश योजना की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच मानसिक व्यवहार पर चर्चा किया गया अधिकतर बच्चे मोबाइल गेम्स के प्रति आकर्षित हो रहे हैं इसे देखते हुए छात्र छात्राओं को दूर रहने व इसका दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। चाइल्डलाइन की रूबी रानी द्वारा बालिकाओं को सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी गई साथ ही उन्होंने बताई कि हरेक बच्चे बच्चियों को मुफ्त अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है


छात्राओं को समझाया गया कि स्कूल से आते वक्त या किसी अन्य वक्त उसे कोई अनजान व्यक्ति लिफ्ट देने की कोशिश करें तो तुरंत इनकार कर देना चाहिए छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता साथ ही मनोरंजन हेतु गुब्बारा रेस ,म्यूजिकल चेयर कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक के माध्यम से सुंदर सी प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने एक सुर में नारा दिया की "बच्चियों को पढ़ाने की लो राह बंद करो ये बाल विवाह" चाइल्डलाइन द्वारा छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया

इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल मिश्रा, सुजाता कुमारी, राजीव रंजन, किरण भारती, अमृता कुमारी, अरुणनभ मिश्रा, प्रीति कुमारी, प्रियदर्शन, अंजनी कुमारी, मनीष झा, निक्की, पूजा चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक मयूरेश गौरव, मोहम्मद शहजादा हसन, रूबी रानी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post