बीपीएससी पेपर लीक कांड में भरगामा के प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

भरगामा: बीपीएससी पेपर लीक कांड का सूत्र भरगामा के प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी राहुल कुमार से जुड़ने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने हमसे नाटकीय ढंग से पटना में शुक्रवार को गिरफ्तार किया। बीपीएससी पेपर लीक कांड में प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी राहुल कुमार का नाम सामने आने के बाद पटना से राजस्व विभाग के अधिकारी ने फारबीसगंज के डीसीएलआर युनुस अंसारी, भरगामा अंचल अधिकारी मनोज कुमार, प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी राहुल कुमार तथा भरगामा पंचायत के राजस्व कर्मचारी विकास कुमार को भरगामा पंचायत का भू अभिलेख लेकर पटना बुलाया।वरीय अधिकारी के बुलावे पर चार कर्मी पटना सचिवालय पहुंचे ।अधिकारी से मिलकर बाहर निकले चारो कर्मी ने आरओ राहुल कुमार से नाम पूछकर साथ चलने को कहा ।साथ के अधिकारी भोच्चक रह गए


राहुल कुमार का प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी के रूप में 28 दिसंबर 21 को भरगामा अंचल कार्यालय में योगदान दिया। प्रशिक्षण के तौर पर प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी राहुल कुमार को हरिपुर कला और नया भरगामा पंचायत का राजस्व कर्मचारी का प्रभार दिया गया। इसके अलावा जाति ,आवास, आय प्रमाण पत्र आवेदन निष्पादन की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी राहुल कुमार की गिरफ्तारी के बाद रानीगंज स्थित भाड़ा के आवास में आर्थिक अपराध इकाई ने छापामारी किया। आवास पर छापामारी के दौरान बीपीएससी पेपर सेट एव बैंक खाता एव अन्य कागजात की बरामदगी के बाद प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी को अपने साथ लेकर पटना चले गई


रानीगंज स्थित प्रशिक्षु राजस्व अधिकारी राहुल कुमार के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की  छापामारी की खबर पर भरगामा अंचल एव प्रखंड के कर्मी दिन भर सशंकित रहे ।कार्यालय कर्मी के चेहरे पर मुस्कान नजर नहीं आ रहा था। कर्मी एक दूसरे से घटना के संबंध में गुप्तगु में दिनभर लीन रहे। अंचल परिसर में चार पहिया वाहन की आवाजाही होने पर कर्मी चोक्कन्ना हो जा रहे थे।युवा अधिकारी राहुल कुमार पदस्थापना के बाद से रानीगंज स्थित आवास से अंचल आने के बाद अभिलेखागार में स्थित अपने कार्यालय में बैठ कार्य निबटाते थे।राहुल कुमार के पिता पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर मधुबनी जिला में पदस्थापित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post