जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

शनिवार को पूर्णिया सांसद, संतोष कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। इस बैठक में किशनगंज, सांसद डॉ0 जाबेद, अमौर एवं बैसा के विधायक, जिला पदाधिकारी, नगर आयुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पार्षद एवं कुछ मुखियॉ शामिल हुए। अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त द्वारा पीपीटी द्वारा पिछले बैठक की कार्यवाही एवं उनका अनुश्रवण का ब्योरा उपलब्ध कराया गया। 11 विद्यालयों में गबन के मामलों में उनके प्रधानाध्यापको पर एफआईआर की गई है


कार्यपालक अभियंता शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि म0 विद्यालय प्राणपट्टी में कार्य प्रारंभ है, जिसे छः माह में पूर्ण करा लिया जाएगा। बायसी उत्क्रमित उच्च विद्यालय जो पूर्व में बनाया गया था, उसकी जॉच एक सप्ताह मे कराने का निर्देश दिया गया। कबैया पंचायत में आंगनबाड़ी केन्द्र का गेट एवं दरवाजा नही है, जल्द बनाकर देने का निर्देश दिया गया। जर्जर विद्यालयों को भवन का मूल्यांकन कर तोड़ने की कार्रवाई की जाए। इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। उन भवनों में कक्षा नही चलाने का निर्देश दिया गया।कटिहार से विशनपुर तथा रानीपतरा में चांदी कठवा में दो जगह पुल का प्रस्ताव दिया गया।13 पोखर में 12 का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। पूर्ण हुए पोखर का अनुमंडल पदाधिकारी या डीसीएलआर की अध्यक्षता में जॉच का निर्देश दिया गया। कार्याे का अनुपालन होते ही माननीयों को प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। रौटा उच्च विद्यालय की जॉच समिति बनाकर किया जाएगा। एंटी रैविज, एंटी स्नैक की दवा उपलब्ध नही है। सिविल सर्जन को सभी पीएचसी एवं एपीएचसी में इन दवाओं का स्टॉक करवाने का निर्देश दिया गया। हर पीएचसी एवं एपीएचसी में घायलो का तुरंत उपचार कराने का सभी सामग्री उपलब्ध रहना चाहिए


‘‘किसी भी निजी अस्पताल में टीवी का रोगी पाया जाता है तो डॉ0 को तुरंत सदर अस्पताल को सूचना दें। इसके बदले में डॉ0 को 500 रू0 पुरस्कार दिया जाएगा तथा रोगी को मुफ्त इलाज किया जाएगा।‘‘जिले में आयुष्मान भारत योजना का कैम्प लगाकर प्रत्येक प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए भी बनाने का निर्देश दिया गया। पूर्णिया के 8 निजी अस्पताल जुड़े हुए है। उनका नाम सभी प्रखंड के पीएचसी में लगाने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग में जिले में 200 से अधिक ट्रान्सफर्मर जले हुए है, जिसमें 94 चोरी हो गऐ है तथा 106 बदले जा रहे है। जले हुए ट्रान्सफर्मरों को तुरंत बदलने का निर्देश दिया गया तथा जहॉ तार ढिला है, उसे ठिक कराने का निर्देश तथा विद्युत बिल में कितने शिकायत प्राप्त हुआ तथा उसका कितना का सुधार हुए इसका भी प्रतिवेदन प्रति माह देने का निर्देश दिया गया


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् 400 कि0मी0 का निमार्ण किया जाना है। 50 पुलों की सूची डॉ0 जावेद ने सौपी, जिसे आगे की योजनाओं में लिया जाएगा।  अधिकारी अनुमंडल या प्रखंड में उपस्थित नही रहते है, उन्हें रहने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक मंगलवार को जिला टास्कफोर्स के साथ प्रखंड स्तर पर भी प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक करायें, जिसमें जन-प्रतिनिधियो की भागीदारी हो। अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि जन-प्रतिनिधियों को अपनी योजनाओं की जानकारी पहले से दें। जिससे वे जनता को उससे अवगत करा सकें। योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से कराने का निर्देश दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post