पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
बनमनखी: चीनीमिल परिसर में मिथिला स्टूडेंड यूनियन के जिलाध्यक्ष सह प्रमण्डल प्रभारी अविनाश कुमार मिश्र ने स्थानीय युवाओं, बुद्धिजीवियों व मिल के पूर्व कर्मियों के साथ दूसरी बार बैठक किया। उन्होंने लोगों को संगठन व पूर्णियाँ एयरपोर्ट के लिए किए गए अपने संघर्ष से अवगत करवाते हुए,साथ ही दशकों से बंद चीनी मिल के लिए चरणबद्ध जनसंघर्ष व आंदोलन करने में सभी का सहयोग मांगा। साथ ही सभी को ये आश्वस्त किया कि यदि संगठित होकर हम बनमनखी वासी संघर्ष करेंगे तो एक साल के भीतर चिनिमिल के साथ बहुत बड़ा उद्योगिक क्षेत्र चालू होगा और हजारों युवाओं व किसानों को रोजगार मिलेगा
आज के बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 20 मई से 10 जून तक एमएसयू सेनानी व स्थानीय युवा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर छात्र नवजवान, किसान, व्यवसायी समेत आमजनों को चीनी मिल के जीर्णोद्धार व औद्योगिक विकास के लिए जनजागृति फैलाते हुए हस्ताक्षर करवाएंगे।श्री मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिन में हमलोगों ने 51 हजार लोगों का हस्ताक्षर जुटाने लक्ष्य रखा है। इस हस्ताक्षर अभियान की खास बात ये है कि फिजिकल और डिजिटल दोनो माध्यम से हस्ताक्षर आमलोगों के करवाए जाएंगे
और बाद में संग्रहित हस्ताक्षर के साथ एक ज्ञापन उद्योग मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व राष्ट्रपति महोदय सौपा जाएगा।इस अवसर पर रविंद्र यादव,मो0 मुस्तकीम, शोनु सिंह, अमरनाथ बाबा, संजय ऋषि, विनोद पासवान, अजय रजक, अक्षय कुमार आशुतोष कुमार विवेक कुमार सन्नी राजपूत भोला यादव, जोली गुप्ता, मुकेश स्वर्णकार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।