घूसखोर पूर्व कृषि पदाधिकारी शंकर झा की मुश्किलें बढ़ी चपरासी बना सरकारी गवाह

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बहुचर्चित कृषि पदाधिकारी घूसकांड में कृषि पदाधिकारी शंकर झा की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। घूसकांड में फरार चपरासी अजय कुमार राय अब सरकारी गवाह बनने जा रहा है। विजिलेंस की तरफ से सरकारी गवाह बनकर अजय राय घूसखोरी कृषि पदाधिकारी शंकर झा की पोल खोलेगा।मालूम हो कि 2020 में गुलाबबाग के एक दुकानदार का निलंबित लाइसेंस को पुनः बहाल करने के लिए पूर्व कृषि पदाधिकारी शंकर झा अपने चपरासी अजय राय के मार्फत घुस ले रहे थे तभी विजलेंस ने पूर्व कृषि पदाधिकारी शंकर झा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद करीब सवा साल उसे जेल में बिताना पड़ा था


वही इस घटना के बाद से ही चपरासी अजय राय फरार चल रहा है। निगरानी ने कई जगह दबिश देकर उसे पकड़ने की कोशिश की मगर हमेशा अपना लोकेशन बदल कर फरार होता रहा। इसी दौरान अजय राय ने निचली अदालत से लेकर विजिलेंस कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई मगर फरार की स्थति में कोर्ट ने उसे जमानत देने से मना कर दिया। अब अजय राय द्वारा पटना हाईकोर्ट में बेल के लिए अर्जी दिया है। मगर हाईकोर्ट ने शर्त के साथ बेल देने की बात कही। सूचक के तरफ से विद्वान अधिवक्ता अरुण कुमार मंडल ने माननीय न्यायालय को बताया कि अजय राय के द्वारा ही पूर्व कृषि पदाधिकारी शंकर झा घुस लिया करता था

यानी कि शंकर झा का पूरा कच्चा चिट्ठा अजय राय के पास है। जिसपर माननीय हाईकोर्ट ने अजय राय को सरकारी गवाह बनने के बाद ही राहत देने की बात कही। जिसके बाद अजय राय विजलेंस का सरकारी गवाह बनने को राजी हो गया है।सूचक के अधिवक्ता अरुण कुमार मंडल ने बताया कि अजय राय को 3 महीने का अंतरिम बेल दिया गया है, जिसमे इस तीन महीने के अंदर विजलेंस के सामने हाजिर होकर 164 के तहत बयान दर्ज कराना होगा। साथ ही विजलेंस को ट्रायल में सहयोग करना होगा। सहयोग करने के बाद ही पूर्णतः बेल मिलेगी। अगर अजय राय आगे चलकर अपने बयान से मुकरा तो उसी समय उसका बेल रिजेक्ट हो जाएगा

जिस शर्त पर हाईकोर्ट ने अजय राय को बेल दिया है इससे पूर्व कृषि पदाधिकारी शंकर झा बुरी तरह से फस गए है। वहीं सूत्र बताते है कि अजय राय विजलेंस से भागते भागते थक चुका है। अब पूर्व कृषि पदाधिकारी शंकर झा से कोई वास्ता नहीं रखना चाहता है न ही अब उसके मदद से केस लड़ना चाहता है। अजय राय विजलेंस को घूसखोरी कांड की पूरी कहानी सरकारी गवाह बनकर बताने को तैयार हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post