सिटीहलचल न्यूज़/प्रवीण भदौरिया
पूर्णिया शहर के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइपास रोड स्थित नेवालाल चौक के पास गुरुवार के सुबह अपराधियों ने मछली कारोबारी को निशाना बनाया और दो कारोबारी को पिस्टल के बट से सर पर हमला कर दोनों कारोबारियों से अलग अगल कुल से 56 हजार कैश लूटकर तीन राउंड गोली फायर करते हुए फरार हो गए ।घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।
दोनों जख्मी चिल्लाते रहे लेकिन मदद के लिए कोई भी अपराधियों के डर से बचाने के लिए सामने नहीं आए। दोनों जख्मी खून से लतपथ हालत में जब थाना में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाय पहले इलाज कराने की सलाह दी। दोनों जख्मी खुद से बाइक चलाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे।
जख्मी का नाम मुकेश सिंह है और वह कटिहार जिले के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेतरियापीठ गांव के रहने वाले है। वहीं दूसरा जख्मी का नाम मोहम्मद जमील है और वह कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराहा गांव के रहने वाले है।
जख्मी मुकेश व जमील ने बताया कि वह लोग मछली का कारोबार करता है। सुबह खुश्कीबाग स्थित मंडी में मछली के खरीदारी करने बाइक से जा रहा था। नेवालाल चौक के पास पहुंचते ही एक ग्लैमर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर दोनों को रोक दिया।
अपराधियों ने कमर से पिस्टल निकाल कर मुकेश के शर में मारकर जख्मी कर दिया और जेब में रखे 25 हजार कैश और एक एक एंड्रॉयड मोबाइल छीन लिया। जब जमील ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसको जमकर मारपीट की और अंडरवियर के जेब में रखे 31 हजार कैश व एंड्रॉयड मोबाइल छीन कर तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए नेवालाल चौक से रजनी चौक के तरफ भाग गया। पीड़ित ने इलाज के बाद थाना में मामला दर्ज करा दिया है।
सूत्र बताते है कि अपराधी स्थानिये ही है, इसलिए किसी ने कोई आवाज नहीं उठाई, इन इलाकों में अपराधियों का आतंक है।